रियल एस्टेट कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
businessman shot dead : नवी मुंबई के एक रियल एस्टेट कारोबारी की बुधवार शाम मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
businessman shot dead
ठाणे : businessman shot dead : नवी मुंबई के एक रियल एस्टेट कारोबारी की बुधवार शाम मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने रियल एस्टेट समूह ‘एम्पेरिया’ के मालिक सौजीभाई पटेल पर उस समय गोलियां चलाईं जब वह नेरुल इलाके में अपनी कार से यात्रा कर रहे थे।
businessman shot dead : उन्होंने बताया कि पटेल को बेलापुर के एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू की। नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्यारों की तलाश की जा रही है।

Facebook



