Maharashtra Road Accident: भयानक कार एक्सीडेंट, तीन लोगों की मौत, कई घायल, कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
Maharashtra Road Accident: भयानक कार एक्सीडेंट, तीन लोगों की मौत, कई घायल, कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
Maharashtra Road Accident | Photo Credit: IBC24 Customize
- जलगांव जिले में कार पलटने से तीन लोगों की मौत
- चार अन्य घायल, सभी सात लोग उज्जैन जा रहे थे
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मुंबई: Maharashtra Road Accident मुंबई से लगभग 490 किलोमीटर दूर स्थित जलगांव जिले में एक कार के पलटने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात चालीसगांव के कन्नड़ घाट क्षेत्र में हुई।
Jalgaon Road Accident उन्होंने जानकारी दी कि अहिल्यानगर के शेवगांव से सात लोग कार द्वारा जब पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के उज्जैन जा रहे थे तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अधिकारी ने बताया, ‘घाट के पहाड़ी इलाके में कार चालक के नियंत्रण खो देने के कारण कार पलट गई। वाहन में सवार सभी सात लोगों को गंभीर चोटें आईं।’’
उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।अधिकारी ने बताया की मृतकों की पहचान तुकाराम अंभोरे (27), शेखर दुरपते (31) और घनश्याम पिसोते (30) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में दुर्घटना में मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Facebook


