आईएमडीबी 2025 की सूची में शीर्ष पर रही ‘सैय्यारा’

आईएमडीबी 2025 की सूची में शीर्ष पर रही 'सैय्यारा'

आईएमडीबी 2025 की सूची में शीर्ष पर रही ‘सैय्यारा’
Modified Date: December 10, 2025 / 04:49 pm IST
Published Date: December 10, 2025 4:49 pm IST

मुंबई, 10 दिसंबर (भाषा) बॉलीवुड के नए कलाकार अहान पांडे और अनीता पड्डा अभिनीत फिल्म ‘सैयारा’ सबसे लोकप्रिय फिल्मों की आईएमडीबी की वर्ष 2025 की सूची में शीर्ष पर रही। वहीं, आर्यन खान द्वारा निर्देशित पहली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने ‘वेब सीरीज’ सूची में पहला स्थान हासिल किया है। आईएमडीबी ने बुधवार को यह घोषणा की।

फिल्मों, टेलीविजन श्रृंखलाओं और कलाकारों से जुड़ी जानकारी के सबसे लोकप्रिय आनलाइन स्रोतों में से एक आईएमडीबी ने सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों और श्रृंखलाओं की अपनी सूची जारी की

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये रैंकिंग आईएमडीबी के 25 करोड़ से अधिक मासिक वैश्विक ‘विज़िटर्स’ के ‘पेज व्यूज़’ पर आधारित है।

 ⁠

इंटरनेट मूवी डेटाबेस (आईएमडीबी) की 2025 की शीर्ष 10 लोकप्रिय भारतीय फिल्मों की सूची में सबसे ऊपर ‘सैयारा’ है। ‘सैयारा’ फिल्म यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा निर्मित है और इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। यह फिल्म अपनी भावनात्मक कहानी और बेहतरीन संगीत के लिए वैश्विक तौर पर चर्चा में रही।

वाईआरएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अक्षय विधानी ने कहा कि फिल्म को यह पहचान मिलना ‘अत्यधिक गर्व का क्षण’ है।

इसके अलावा सूची में शामिल अन्य फिल्मों में ‘महावतार नरसिम्हा’ (दूसरे स्थान पर), विक्की कौशल की ‘छावा’ (तीसरे स्थान पर), ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: ए लेजेंड – चैप्टर 1’ (चौथे स्थान पर), और रजनीकांत की ‘कुली’ (पांचवे स्थान पर) शामिल है।

तमिल फिल्म ‘ड्रैगन’ (छठे), आमिर खान की फिल्म सितारें जमीन पर (सातवें), शाहिद कपूर की फिल्म देवा (आठवें), अजय देवगन की फिल्म रेड2 (नौवें) और मलयालम फिल्म लोख चेप्टर1:चंद्र (10वें) सूची में शामिल अन्य फिल्म हैं।

महावतार नरसिम्हा, आईएमडीबी की वर्षांत भारतीय रैंकिंग में जगह बनाने वाली पहली ‘ऐनिमेटेड’ फिल्म भी है

आईएमडीबी द्वारा जारी लोकप्रिय सीरीज की सूची में आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सबसे ऊपर रही।

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने कहा कि शो के शीर्ष पर होने की अनुभूति ऐसी है कि इसका निर्माण ठीक वैसा ही हुआ जैसा हम चाहते थे।

फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने की वेबसीरिज ‘ब्लैक वारंट’ और सुदीप शर्मा की ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे जबकि प्रशंसक-पसंदीदा ‘पंचायत’ के सीजन चार ने चौथा स्थान हासिल किया।

भाषा

प्रचेता पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में