अभिनेता सलमान खान के बॉलीवुड में 35 साल पूरे

अभिनेता सलमान खान के बॉलीवुड में 35 साल पूरे

अभिनेता सलमान खान के बॉलीवुड में 35 साल पूरे
Modified Date: August 27, 2023 / 03:03 pm IST
Published Date: August 27, 2023 3:03 pm IST

मुंबई, 27 अगस्त (भाषा) अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि बॉलीवुड में उनके 35 साल पैंतीस दिनों की तरह बीत गये। उन्होंने इस अहम पड़ाव का जश्न मनाया और दर्शकों को उनके प्यार के लिये धन्यवाद दिया।

खान (57) ने अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की थी। इस फिल्म को रिलीज हुए 22 अगस्त, 2023 को 35 साल पूरे हो गये। इसके बाद, उन्होंने 29 दिसंबर, 1989 को रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में बतौर मुख्य अभिनेता के रूप में भूमिका निभाई थी।

सलमान ने शनिवार को एक वीडियो साझा की जिसमें उनकी फिल्मों के क्लिप शामिल थे। वीडियो में ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन..!’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘दबंग’, ‘सुल्तान’, ‘एक था टाइगर’, ‘वांटेड’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी फिल्मों के दृश्य शामिल थे।

 ⁠

सलमान खान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘पैंतीस साल 35 दिनों की तरह बीत गये। आपके प्यार के लिये धन्यवाद।’

सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे।

भाषा साजन देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में