सलमान खान की ‘टाइगर-3’ ने कमाए 271 करोड़ रुपये

सलमान खान की 'टाइगर-3' ने कमाए 271 करोड़ रुपये

सलमान खान की ‘टाइगर-3’ ने कमाए 271 करोड़ रुपये
Modified Date: November 16, 2023 / 08:16 pm IST
Published Date: November 16, 2023 7:38 pm IST

मुंबई, 15 नवंबर (भाषा) सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ ने प्रदर्शित होने के चार दिनों के अंदर दुनिया भर 271.50 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा निर्मित और मनीष शर्मा के निर्देशन वाली ‘टाइगर-3’ में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं। यह दिवाली के त्योहार यानी 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी।

वाईआरएफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा,”अपनी पहले दिन की 44.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ यह दिवाली के दिन सबसे अच्छी कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है। इसके अलावा दर्शकों को इस फिल्म में सलमान खान का उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ अभिनय भी देखने को मिला। फिल्म ने दुनिया भर में केवल चार दिनों में 271.50 करोड़ रुपये की कमाई करने के साथ अपना जलवा बिखेरा है।”

 ⁠

शाहरुख खान-अभिनीत ‘पठान’ के बाद जासूसी की पृष्ठभूमि वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ वर्ष 2017 में आई ‘टाइगर जिंदा है’ का सिक्वल है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म में सलमान एक जासूस के किरदार में हैं जो अपने परिवार और देश को बचाता है।

भाषा अभिषेक रंजन

रंजन


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।