“इस गेम को बर्दाश्त नहीं करेगी जनता” महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच सांसद का बड़ा बयान
Sanjay raut on Maharashtra Political Drama महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बीच शिव सेना सांसद संजय राउत का बड़ा बयान
Sanjay raut on Maharashtra Political Drama
Sanjay raut on Maharashtra Political Drama: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है। यहां एनसीपी नेता अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। उन्हें शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया है। उनके साथ पार्टी के 18 विधायक भी हैं। इसमें से भी 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इसी बीच शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत का बयान सामने आया है।
Sanjay raut on Maharashtra Political Drama: महाराष्ट्र के इस राजनीतिक घटनाक्रम पर संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा कि कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को साफ करने का बीड़ा उठाया है। उन्हें अपने तरीके से चलने दो। मेरी अभी शरद पवार जी से बात हुई। उन्होंने कहा है कि मैं मजबूत हूं। हमें लोगों का समर्थन प्राप्त है। हम उद्धव ठाकरे के साथ फिर से सब कुछ पुनर्निर्माण करेंगेष जी हां, लोग इस गेम को ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेंगे।
महाराष्ट्राच्या राजकारणाचे साफ मातेरे करण्याचां विडा काही लोकांनी उचलला आहे.त्यांना त्यांच्या मार्गाने जाऊ द्या.
माझे आताच श्री.शरद पवार यांच्याशी बोलणे झाले.ते म्हणाले" मी खंबीर आहे.लोकांचा पाठिंबा आपल्याला आहे. उद्धव ठाकरें सह पुन्हा सर्व नव्याने उभे करू.". होय,जनता हे खेळ फार… pic.twitter.com/fsBbIZGoFE— Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 2, 2023
ये भी पढ़ें- पिकनिक पर जाने का बना रहें है प्लान तो जरा रुकिए, वरना धोना पड़ सकता है जिंदगी से हाथ, जानें पूरी खबर
ये भी पढ़ें- “फुरसत मिले तो एक बार, बाबा…” सुरीली आवाज में भजन गाने वाले अंकल आखिर है कौन, जानें

Facebook



