संस्कृति केंद्र ठाणे मादक पदार्थों का अड्डा बना : राउत

संस्कृति केंद्र ठाणे मादक पदार्थों का अड्डा बना : राउत

संस्कृति केंद्र ठाणे मादक पदार्थों का अड्डा बना : राउत
Modified Date: January 5, 2026 / 10:32 pm IST
Published Date: January 5, 2026 10:32 pm IST

ठाणे, पांच जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत ने सोमवार को दावा किया कि कभी अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध रहा ठाणे अब ‘‘मादक पदार्थों का केंद्र’’ बन गया है।

पंद्रह जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए शिवसेना (उबाठा)-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) गठबंधन द्वारा अपना घोषणापत्र जारी किए जाने के बाद यहां आयोजित प्रेसवार्ता में राउत ने कहा कि ठाणे में नैतिक और सामाजिक पतन हो रहा है तथा नशे की समस्या पीढ़ियों को बर्बाद कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया, “कभी अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए मशहूर रहा ठाणे अब मादक पदार्थों की तस्करी के लिए बदनाम है। स्कूलों और कॉलेजों के पास खुलेआम मादक पदार्थ बेचे जा रहे हैं। इस गिरोह को कौन संरक्षण दे रहा है? पुलिस क्या कर रही है? राज्य नेतृत्व इस पर चुप्पी साधे हुए है।’’

 ⁠

राउत ने दावा किया कि मादक पदार्थ के तार ‘‘सातारा तक’’ जाते हैं।

उन्होंने यह बात शहर में 115 करोड़ रुपये की ‘मेफेड्रोन’ की ज़ब्ती के संदर्भ में कही। इस जब्ती ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है।

यहां नगर निकाय चुनाव के बारे में राउत ने कहा कि यह नागरिकों के लिए ‘‘गद्दार’’ का टैग मिटाने और बाल ठाकरे की विरासत को पुनः प्राप्त करने का एक अवसर है।

बाल ठाकरे द्वारा स्थापित पार्टी में जून 2022 में हुए विभाजन के बाद से, उद्धव ठाकरे गुट एकनाथ शिंदे और उनके साथ विद्रोह करने वालों को ‘‘गद्दार’’ कहता है।

भाषा

नेत्रपाल अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में