सरपंच हत्या: लातूर में मराठा संगठन ने किया प्रदर्शन, आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की
सरपंच हत्या: लातूर में मराठा संगठन ने किया प्रदर्शन, आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की
लातूर, चार मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में मंगलवार को एक मराठा संगठन के कार्यकर्ताओं ने यह मांग करते हुए प्रदर्शन किया कि राकांपा नेता धनंजय मुंडे को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में सह-आरोपी बनाया जाए।
‘सकल मराठा’ नामक संगठन के सदस्यों ने लातूर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर धरना दिया तथा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और मुंडे के खिलाफ नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने हत्या में शामिल आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की और मुंडे को हत्या के मामले में सह-आरोपी बनाने की मांग की।
राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मुंडे ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया ।
कुछ दिन पहले ही उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को बीड सरपंच हत्या मामले में मास्टरमाइंड बताया गया था।
पिछले साल नौ दिसंबर को मासाजोग के सरपंच संतोष देशमुख का कथित रूप से अपहरण कर लिया गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली की कोशिश को रोकने का प्रयास किया था।
भाषा
राजकुमार वैभव
वैभव

Facebook



