राहुल गांधी को सावरकर के पोते का ओपन चैलेंज, कहा- ’साबित करें सावरकर ने मांगी थी माफी’
राहुल गांधी को सावरकर के पोते का ओपन चैलेंज, कहा- ’साबित करें सावरकर ने मांगी थी माफी’! Challenge to Rahul gandhi
Rahul Gandhi will bid farewell to the official residence today
मुंबई: Challenge to Rahul gandhi हिन्दुत्व विचारक वीर दामोदर सावरकर के पोते ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर सोमवार को उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और उन्हें सावरकर द्वारा ब्रिटिश शासन से माफी मांगे जाने संबंधी दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने की चुनौती दी।
Challenge to Rahul gandhi भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न मुद्दों पर उनसे माफी मांगने को कहने के संबंध में किए गए सवाल पर राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था, ‘‘मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता है।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने लोकसभा से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही थी।
ऐसी टिप्पणियों को बचकानी बताते हुए सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा, ‘‘राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वह सावरकर नहीं हैं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह सावरकर के माफी मांगने का कोई दस्तावेजी साक्ष्य दिखाएं।’’ सावरकर ने कहा, ‘‘देशभक्तों के नाम का उपयोग राजनीति चमकाने के लिए करना गलत है। कार्रवाई होनी चाहिए।’’

Facebook



