Sections of black magic act added to case of killing of nine people in Sangli

काला जादू कर मार दिए परिवार के 9 लोगों को, पुलिस ने हत्या के साथ जोड़ी ये धाराएं, जानें पूरा मामला

परिवार के नौ सदस्यों की हत्या के आरोपी एक तांत्रिक सहित दो लोगों के खिलाफ दर्ज मामले में काला जादू एवं अंधविश्वास विरोधी अधिनियम की धाराएं जोड़ीं

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : July 3, 2022/1:25 am IST

मुंबई।  महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली जिले में दो भाइयों के परिवार के नौ सदस्यों की हत्या के आरोपी एक तांत्रिक सहित दो लोगों के खिलाफ दर्ज मामले में काला जादू एवं अंधविश्वास विरोधी अधिनियम की धाराएं जोड़ीं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  Video viral : सड़क पर खतरनाक स्टंट दिखाना पड़ा महंगा, पुलिस ने सिखाया ऐसे सबक

मुंबई से 380 किलोमीटर से अधिक दूर मिराज के महिशाल में 20 जून को माणिक और पोपट वनमोर बंधुओं के दो घरों में ये शव मिले थे।

यह भी पढ़ें: रेप केस में पूर्व विधायक का भाई गिरफ्तार, अन्य आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने बिछाया जाल

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने सोलापुर के निवासी आरोपी तांत्रिक अब्बास मोहम्मद अली बगवान और उसके सहयोगी धीरज सुरवासे के खिलाफ महाराष्ट्र मानव बलि एवं अन्य अमानवीय, बुराई और अघोरी प्रथाओं व काला जादू की रोकथाम और उन्मूलन अधिनियम 2013 की संबंधित धाराएं जोड़ीं।

और भी है बड़ी खबरें…