अयोग्य व्यक्ति को शिक्षक पहचान पत्र जारी करने के आरोप में शिक्षा विभाग का एक वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार

अयोग्य व्यक्ति को शिक्षक पहचान पत्र जारी करने के आरोप में शिक्षा विभाग का एक वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार

अयोग्य व्यक्ति को शिक्षक पहचान पत्र जारी करने के आरोप में शिक्षा विभाग का एक वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार
Modified Date: April 12, 2025 / 10:11 pm IST
Published Date: April 12, 2025 10:11 pm IST

नागपुर, 12 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में नौकरी के लिए अयोग्य व्यक्ति को शिक्षक पहचान संख्या जारी करने के आरोप में राज्य शिक्षा विभाग के एक उपनिदेशक को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नागपुर के सदर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पराग नानाजी पुडके नामक व्यक्ति को शिक्षक पहचान संख्या जारी की गई थी। इसके जरिए उसे सरकार से वेतन प्राप्त करने और पदोन्नति पाने में मदद मिली।

पुलिस के अनुसार, शिक्षा उपनिदेशक उल्हास नारद ने पुडके के लिए शिक्षक आईडी को मंजूरी दी, जबकि पुडके ने नागपुर के एक निजी स्कूल में पढ़ाने का अनुभव का दावा करते हुए जाली दस्तावेज प्रस्तुत किए थे।

 ⁠

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि पुलिस को इस मामले के संबंध में किसने शिकायत की।

अधिकारी ने बताया कि नारद को शुक्रवार रात गढ़चिरौली से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आईडी के आधार पर पुडके को सरकारी नौकरी मिल गई और बाद में वह भंडारा जिले के जेवताला में नानाजी पुडके विद्यालय का प्रमुख बन गया।

अधिकारी ने बताया कि पुडके को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा प्रीति शफीक

शफीक


लेखक के बारे में