पूर्व सीईओ की शिकायत पर स्वास्थ्य सेवा कंपनी के सात निदेशकों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पूर्व सीईओ की शिकायत पर स्वास्थ्य सेवा कंपनी के सात निदेशकों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पूर्व सीईओ की शिकायत पर स्वास्थ्य सेवा कंपनी के सात निदेशकों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Modified Date: November 1, 2025 / 09:57 pm IST
Published Date: November 1, 2025 9:57 pm IST

मुंबई, एक नवंबर (भाषा) मुंबई में एक स्वास्थ्य सेवा कंपनी के सात निदेशकों पर 68 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मेसर्स बोस्टन-4 हेल्थकेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और प्रवर्तक विवेक तिवारी (47) ने एक शिकायत दर्ज कराई है, जिनके पास कंपनी में 13.03 प्रतिशत चुकता शेयर हैं।

उन्होंने बताया कि कंपनी चिकित्सा उपकरणों का व्यवसाय करती है, जिन्हें वह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भारत और विदेशों के अस्पतालों को बेचती है।

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता अगस्त 2024 तक सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) थे और वर्तमान में कंपनी के निदेशक हैं। एक अप्रैल 2024 से इस साल 31 अगस्त के बीच, कंपनी के सात निदेशकों और कर्मचारियों ने कथित तौर पर शेयरधारकों के 264 करोड़ रुपये से अधिक की राशि गैर-मौजूद और अन्य धोखाधड़ी वाली फर्मों में स्थानांतरित कर दी।’’

उन्होंने बताया कि जिन शेयरधारकों के साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी की गई, उनमें शिकायतकर्ता एवं संयुक्त प्रवर्तक केतन मलकान शामिल हैं, जिनके पास 13.03 प्रतिशत चुकता शेयरधारक हैं, जिनकी कुल हिस्सेदारी 34 करोड़ रुपये है।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कंपनी के सात निदेशकों और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सुभाष सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में