Road Accident News: दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी पिकअप वैन, 7 लोगों की मौत, कई घायल
Road Accident News: दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी पिकअप वैन, 7 लोगों की मौत, कई घायल
Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
- पिकअप वैन खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत, कई घायल
- सभी श्रद्धालु श्रावण मास में कुंडेश्वर मंदिर दर्शन के लिए निकले थे
- घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जांच जारी
पुणे: Road Accident News पुणे जिले में सोमवार को घाटी क्षेत्र में एक पिकअप वैन के खाई में गिर जाने से मंदिर जा रहे सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में हताहत हुए लोग पापलवाड़ी गांव के रहने वाले थे और श्रावण मास के शुभ दिन पर खेड़ तहसील में स्थित कुंडेश्वर मंदिर जा रहे थे।
Road Accident News पिंपरी चिंचवड पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘पिक-अप वैन में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। शुरुआती जांच के अनुसार, वाहन घाट खंड से गुजरते समय सड़क से 25 से 30 फुट नीचे गिर गया।’ उन्होंने बताया कि दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Facebook



