शाहरुख खान के ‘पठान’ ने पहले सप्ताहांत पर दुनिया भर में की 542 करोड़ रुपये की कमायी

शाहरुख खान के ‘पठान’ ने पहले सप्ताहांत पर दुनिया भर में की 542 करोड़ रुपये की कमायी

शाहरुख खान के ‘पठान’  ने पहले सप्ताहांत पर दुनिया भर में की 542 करोड़ रुपये की कमायी
Modified Date: January 30, 2023 / 04:53 pm IST
Published Date: January 30, 2023 4:53 pm IST

मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) शाहरुख खान अभिनीत स्पाई थ्रिलर ‘पठान’ रिलीज के पहले पांच दिनों में 542 करोड़ रुपये की कमायी करके हिन्दी सिनेमा के इतिहास में ‘सप्ताहांत में सबसे ज्यादा कमायी’ करने वाली फिल्म बन गयी है।

यशराज फिल्म्स के अनुसार, गणतंत्र दिवस के कारण पांच दिनों के लंबे सप्ताहांत पर फिल्म ने भारत में 60.75 करोड़ रुपये की कमायी की है (हिन्दी में 58.5 करोड़ रुपये, सभी डब संस्करणों में 2.25 करोड़ रुपये)। फिल्म ने भारत में 70 करोड़ रुपये की कुल कमायी की है। वहीं, विदेशों में फिल्म ने पांचवें दिन 42 करोड़ रुपये की कमायी की । पांच दिनों में फिल्म की कुल कमायी 112 करोड़ रुपये की है।

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पदुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने सिर्फ विदेशों में ही 207.2 करोड़ रुपये की कमायी की है।

 ⁠

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में