‘जी स्टूडियोज’ और ‘रॉय कपूर फिल्म्स’ की आने वाली फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर

‘जी स्टूडियोज’ और ‘रॉय कपूर फिल्म्स’ की आने वाली फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर

‘जी स्टूडियोज’ और ‘रॉय कपूर फिल्म्स’  की आने वाली फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर
Modified Date: May 25, 2023 / 03:11 pm IST
Published Date: May 25, 2023 2:46 pm IST

मुंबई, 25 मई (भाषा) अभिनेता शाहिद कपूर फिल्म निर्माण कंपनी ‘जी स्टूडियोज’ और ‘रॉय कपूर फिल्म्स’ की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

निर्माताओं के बयान के अनुसार, फिल्मकार रोशन एंड्रयूज फिल्म का निर्देशन करेंगे। जून 2023 में इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी और इसके 2024 में रिलीज होने की संभावना है।

शाहिद कपूर ने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं जो एक्शन, ड्रामा और रहस्य से भरी है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘जी स्टूडियोज और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ काम करना सौभाग्य की बात है, जिनके साथ मैंने पहले फिल्म ‘हैदर’ और ‘कमीने’ में काम किया है। हम लंबे समय तक पड़ोसी भी रहे हैं। रोशन एंड्रयूज एक अनुभवी फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने मलयालम सिनेमा में शानदार काम किया है।’’

‘रॉय कपूर फिल्म्स’ के संस्थापक सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा कि इस फिल्म में वह सभी चीजें हैं जो किसी फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए जरूरी हैं।

भाषा निहारिका शफीक

शफीक


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।