शरद पवार के राकांपा प्रमुख का पद छोड़ने के फैसले पर अजित पवार का बयान, बोले- दो-तीन दिन का वक्त चाहिए
पार्टी कार्यकर्ताओं को शरद पवार के संदेश से अवगत कराते हुए उनके भतीजे अजित पवार ने राकांपा पदाधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे उनके (शरद पवार के) इस अप्रत्याशित फैसले के विरोध में अपने पदों से इस्तीफा नहीं दें।
Sharad Pawar needs two-three days to think
Sharad Pawar needs two-three days to think: मुंबई, । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का अध्यक्ष पद छोड़ने की अपनी घोषणा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश के तहत शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि अपने फैसले पर सोचने के लिए उन्हें दो-तीन दिन का वक्त चाहिए।
पार्टी कार्यकर्ताओं को शरद पवार के संदेश से अवगत कराते हुए उनके भतीजे अजित पवार ने राकांपा पदाधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे उनके (शरद पवार के) इस अप्रत्याशित फैसले के विरोध में अपने पदों से इस्तीफा नहीं दें।
#WATCH हमने शरद पवार साहब को बताया कि आपके इस्तीफा देने से कार्यकर्ता बहुत नाराज हैं। आप अध्यक्ष रहें, आपके साथ-साथ आप किसी को कार्याध्यक्ष बना सकते हैं। आप कार्याध्यक्ष को आशीर्वाद दीजिए। उन्होंने कहा है कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घर जाएं। उन्हें इस्तीफा वापिस लेने पर सोचने के… pic.twitter.com/XQ4gqzWInf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
अजित पवार ने यहां यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान के परिसर में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘उन्होंने (शरद पवार ने) कहा है कि उन्होंने फैसला कर लिया है, लेकिन आपके आग्रह पर इस पर सोचने के लिए उन्हें दो-तीन दिन का वक्त चाहिए। हालांकि, वह इस बारे में तभी सोचेंगे, जब सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घर लौट जाएंगे।’’
राकांपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उस स्थान से जाने से इनकार कर दिया, जहां शरद पवार ने दिन में अपनी आत्मकथा के संशोधित संस्करण के विमोचन के दौरान यह घोषणा की थी।
पवार के अपने आवास के लिए रवाना हो जाने के बाद भी पार्टी कार्यकर्ता वहां से नहीं गए।
read more: प्रदेश में बड़ा हादसा, क्रेन के नीचे दबने से 5 लोगों की मौत

Facebook



