शरद पवार ने महाराष्ट्र के मंत्री शेलार की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की

शरद पवार ने महाराष्ट्र के मंत्री शेलार की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की

शरद पवार ने महाराष्ट्र के मंत्री शेलार की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की
Modified Date: November 4, 2025 / 02:57 pm IST
Published Date: November 4, 2025 2:57 pm IST

पुणे, चार नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शप) प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार की तुष्टिकरण की राजनीति पर की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा ऐसी टिप्पणी करना गलत है जिससे धार्मिक या जातिगत विभाजन पैदा हो सकता है।

वह शेलार के इस दावे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे केवल फर्जी हिंदू मतदाताओं को निशाना बनाकर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, जबकि मुस्लिम मतदाताओं के मामलों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख ने बारामती में पत्रकारों से कहा, ‘‘सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सामाजिक एकता बनी रहे और जो लोग सत्ता में हैं, उनकी इस दिशा में अधिक जिम्मेदारी है। यदि राज्य सरकार का कोई वरिष्ठ मंत्री ऐसी टिप्पणी कर रहा है जिससे धार्मिक और जातिगत विभाजन पैदा हो सकता है तो यह राज्य के लिए अच्छा नहीं है।’’

 ⁠

पवार ने बीमा दावों में किसानों को मामूली राशि मिलने की शिकायतों का भी जिक्र किया।

उन्होंने राज्य सरकार से अगस्त और सितंबर में भारी बारिश तथा बाढ़ से प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता प्रदान करने की अपील की।

पवार ने कहा, ‘‘सरकार की प्राथमिकता किसानों की मदद करने की होनी चाहिए। किसानों ने कृषि बीमा कराया है और उन्हें राहत मिलनी चाहिए। हालांकि, किसानों को बहुत कम सहायता राशि मिलने की शिकायतें हैं।’’

उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री ने इस मुद्दे को स्वीकार किया है और जांच करा रहे हैं, लेकिन प्राथमिकता संकटग्रस्त किसानों की मदद करने की होनी चाहिए।

भाषा

गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में