Chhattisgarh IT Raid: छत्तीसगढ़ में सुबह-सुबह आयकर विभाग की छापेमारी, इन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश, प्रदेशभर में मचा हड़कंप
Chhattisgarh IT Raid: छत्तीसगढ़ में सुबह-सुबह आयकर विभाग की छापेमारी, इन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश, प्रदेशभर में मचा हड़कंप
Chhattisgarh IT Raid/Image Source: IBC24
- लोहा कारोबारियों पर IT की दबिश,
- घर, ऑफिस और प्लांट पर हुई छापेमारी,
- अरविंद और अमर अग्रवाल सहित कई ठिकानों पर छापे,
रायपुर: Chhattisgarh IT Raid: रायपुर में आयकर विभाग (IT) ने आज लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। विभाग ने दो से तीन प्रमुख कारोबारियों के घर, ऑफिस और औद्योगिक प्लांट में एक साथ दबिश दी है।
लोहा कारोबारियों के यहां IT का छापा (Raipur income tax raid)
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने ओम स्पंज के मालिक अरविंद और अमर अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई की। दोनों कारोबारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आय के स्रोतों को छिपाने और कर चोरी करने के लिए कुछ संदिग्ध लेन-देन किए हैं।
लोहा कारोबारियों के यहां IT की दबिश
https://t.co/xaaLawc20v— IBC24 News (@IBC24News) December 4, 2025
Chhattisgarh IT Raid: आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनके घरों, कार्यालयों और प्लांटों में सर्च ऑपरेशन चलाया जहां से अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच की जा रही है। इसके अलावा कुछ और कारोबारियों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है जिससे यह मामला और भी बड़ा प्रतीत हो रहा है।

Facebook



