मुंढवा जमीन डील मामले में शीतल तेजवानी गिरफ्तार
मुंढवा जमीन डील मामले में शीतल तेजवानी गिरफ्तार
पुणे, तीन दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे पुलिस ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार के स्वामित्व वाली कंपनी को मुंढवा क्षेत्र में सरकारी जमीन की विवादास्पद बिक्री से जुड़े मामले में आरोपी शीतल तेजवानी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
इस हाई-प्रोफाइल मामले में यह पहली गिरफ्तारी है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा ने तेजवानी को गिरफ्तार किया है।
तेजवानी पर आरोप है कि उन्होंने 40 एकड़ जमीन को 300 करोड़ रुपये में पार्थ पवार और दिग्विजय पाटिल की कंपनी अमाडिया इंटरप्राइजेज एलएलपी को बेचने का सौदा किया। मगर हकीकत में यह जमीन सरकार की है, और सरकार ने भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण को पट्टे पर दिया हुआ है।
पुलिस ने पिछले महीने तेजवानी से पूछताछ की थी।
तेजवानी के अलावा, पार्थ पवार के कारोबारी साझेदार दिग्विजय पाटिल और निलंबित तहसीलदार सूर्यकांत येओले मामले में आरोपी बनाया गया है। येओले ने भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण को बेदखली नोटिस जारी करके अपनी शक्ति का कथित तौर पर दुरुपयोग किया।
पुलिस ने इस बाबत धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और अन्य संबंधित अपराधों के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पहले बताया था कि पार्थ पवार को आरोपी नहीं बनाया गया क्योंकि उनका नाम बिक्री विलेख में नहीं था।
भाषा नोमान रंजन
रंजन

Facebook



