शिवसेना (यूबीटी) की महिला नेता के खिलाफ बयान देकर विवाद में फंसे शिंदे गुट के विधायक
शिवसेना (यूबीटी) की महिला नेता के खिलाफ बयान देकर विवाद में फंसे शिंदे गुट के विधायक
मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) शिवसेना विधायक भरत गोगावाले ने प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) की एक महिला नेता के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है।
गोगावाले को एक समारोह में लोगों को कहते सुना जा सकता है, ‘‘क्या आपको एक भाई चाहिए जो काम करे या बहन चाहिए जो मूर्ख बनाए?’’
महाड से विधायक गोगावाले का इशारा शिवसेना (यूबीटी) की नेता स्नेहल जगताप की ओर था।
पूर्व कांग्रेस नेता जगताप को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाड से गोगोवाले के खिलाफ उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
पलटवार करते हुए जगताप ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार ‘लाडकी बहिन योजना’ चलाती है और दूसरी तरफ महिलाओं के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियां की जाती हैं।
भाषा वैभव धीरज
धीरज

Facebook



