महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में शिंदे सरकार नाकाम : पवार

महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में शिंदे सरकार नाकाम : पवार

महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में शिंदे सरकार नाकाम : पवार
Modified Date: July 1, 2023 / 07:10 pm IST
Published Date: July 1, 2023 7:10 pm IST

(फोटो के साथ)

पुणे, एक जुलाई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को एकनाथ शिंदे सरकार पर महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में ‘विफल’ रहने को लेकर निशाना साधा।

शिंदे सरकार ने 30 जून को सत्ता में एक साल पूरा किया है।

 ⁠

उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले शिंदे शिवसेना के विभाजन के बाद पिछले साल 30 जून को मुख्यमंत्री बने। शिंदे ने ‘महाविकास अघाड़ी गठबंधन’ की सरकार से अलग होने का फैसला किया था, जिसमें पवार की राकांपा और कांग्रेस भी शामिल थी।

एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार की पहली वर्षगांठ को लेकर पूछे गए सवाल पर पवार ने कहा, ”राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर एक गंभीर सवाल है। महिलाओं पर हमले, कोयता (धारदार हथियार) वाले गिरोह गंभीर मुद्दा है। राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम साबित हुई है।”

विपक्ष, कुछ जगहों पर मुगल शासक औरंगजेब और 18वीं सदी के मैसूर शासक टीपू सुल्तान के पोस्टर लगाने को लेकर सांप्रदयिक उन्माद भड़काने के साथ-साथ महिलाओं पर अपराध को लेकर शिंदे सरकार पर हमला बोल रहा है। बता दें कि कुछ आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने के लिए कोयता (लंबे छुरे जैसा हथियार) का भी इस्तेमाल किया था।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शिंदे सरकार में गृह मंत्रालय संभाल रहे हैं। नवंबर 2019 विधानसभा चुनाव के बाद जल्दबाजी में मुख्यमंत्री के रूप में फडणवीस के शपथग्रहण पर अपने हालिया बयान में पवार ने कहा कि यह उनकी ‘गुगली’ थी, जिसने सत्ता के लिए भाजपा की लालसा को उजागर करने का काम किया। पवार ने कहा कि भगवा दल उनकी इस चाल को समझ पाने में नाकाम रहा।

भाजपा पर तंज कसते हुए पवार ने कहा कि वे (भाजपा/फडणवीस) मेरी ‘गुगली’ को कभी समझ नहीं पाए। उन्हें ये कभी समझ नहीं आएगा क्योंकि सिर्फ एक गेंदबाज ही ‘गुगली’ फेंकने का तरीका जानता है।

पवार ने कहा कि क्यों दो दिन बाद ही पार्टी ने शपथग्रहण समारोह आयोजित कर दिया था जबकि वह जानते थे कि राकांपा ने भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने की योजना को टाल दिया है।

फडणवीस सरकार में राकांपा के अजीत पवार उपमुख्यमंत्री रहे थे, जो महज 80 घंटे में गिर गई थी।

भाषा जितेंद्र जितेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में