शिंदे ने सबको असली शिवसेना दिखा दी है: अमित शाह

शिंदे ने सबको असली शिवसेना दिखा दी है: अमित शाह

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2025 / 09:26 PM IST
,
Published Date: June 20, 2025 9:26 pm IST
शिंदे ने सबको असली शिवसेना दिखा दी है: अमित शाह

मुंबई, 20 जून (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी को ‘असली शिवसेना’ दिखा दी है।

बाल ठाकरे द्वारा स्थापित पार्टी जून 2022 में तब विभाजित हो गई, जब शिंदे ने बगावत कर दी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार को गिरा दिया।

तब से दोनों गुट बाल ठाकरे की विरासत पर दावा करते रहे हैं और खुद को ‘‘असली शिवसेना’’ बताते रहे हैं।

शाह ने यहां लॉबी समूह एमएसीसीआईए द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, ‘‘शिंदे ने सभी को दिखा दिया है कि असली शिवसेना कौन है।’’

यह टिप्पणी क्रमशः शिवसेना और शिवसेना (उबाठा) कहे जाने वाले एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुटों द्वारा अविभाजित पार्टी का स्थापना दिवस मनाए जाने के एक दिन बाद आई है।

पिछले साल नवंबर में 288-सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनाव में शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 57 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि शिवसेना (उबाठा) को केवल 20 सीट ही मिल पाई थीं। छत्तीस सीट पर शिवसेना के उम्मीदवारों ने शिवसेना (उबाठा) के उम्मीदवारों को हराया था।

राज्य भर में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में शिवसेना गुटों के बीच की लड़ाई और भी तीखी होने वाली है, खासकर देश के सबसे अमीर नगर निकाय मुंबई में, जो कई दशकों तक अविभाजित शिवसेना का गढ़ रहा है।

भाषा नेत्रपाल सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)