ठाणे, केडीएमसी में महापौर-उपमहापौर पदों पर शिवसेना और भाजपा के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

ठाणे, केडीएमसी में महापौर-उपमहापौर पदों पर शिवसेना और भाजपा के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

ठाणे, केडीएमसी में महापौर-उपमहापौर पदों पर शिवसेना और भाजपा के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए
Modified Date: January 30, 2026 / 07:25 pm IST
Published Date: January 30, 2026 7:25 pm IST

ठाणे, 30 जनवरी (भाषा) ठाणे महानगर पालिका के सचिव मनीष जोशी ने कहा कि शिवसेना की शर्मिला रोहित पिंपलोलकर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कृष्णा दादू पाटिल ने शुक्रवार को क्रमशः महापौर और उपमहापौर पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए।

कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) में शिवसेना की हर्षाली थविल-चौधरी ने महापौर पद के लिए और भाजपा के राहुल दामले ने उप महापौर पद के लिए नामांकन किया।

नगर निकाय अधिकारियों ने बताया कि ठाणे और कल्याण में कोई अन्य नामांकन दाखिल नहीं किये जाने के कारण ये उम्मीदवार तीन फरवरी को निर्विरोध विजयी घोषित किए जाएंगे।

नगर निगम द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, महापौर और उप महापौर के चयन की प्रक्रिया उसी दिन ठाणे महानगर पालिका भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हॉल में जिलाधिकारी श्रीकृष्ण पांचाल की अध्यक्षता में होगी।

पिंपलोलकर और पाटिल ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, लोकसभा सदस्य नरेश म्हस्के, विधान परिषद सदस्य निरंजन डावखरे और अन्य की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

ठाणे नगर निकाय के कुल 131 वार्ड में से 75 शिवसेना के पास हैं, उसके बाद भाजपा के पास 28, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास नौ, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के पास 12, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पास पांच और शिवसेना (उबाठा) के पास एक वार्ड है। 15 जनवरी को हुए चुनावों में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीत हासिल की।

थविल-चौधरी और दामले ने शिवसेना कल्याण प्रभारी गोपाल लांडगे, कल्याण से सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राजू पाटिल और अन्य की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

शिवसेना के पास 122 सदस्यीय केडीएमसी में 50 सीट हैं और इतनी ही सीट भाजपा के पास भी है। जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पास पांच, कांग्रेस के पास दो और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के पास एक और शिवसेना (उबाठा) के पास 11 सीट है।

भाषा संतोष खारी

खारी


लेखक के बारे में