शिवसेना ने लोकसभा में अपना मुख्य सचेतक बदला

शिवसेना ने लोकसभा में अपना मुख्य सचेतक बदला

शिवसेना ने लोकसभा में अपना मुख्य सचेतक बदला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: July 6, 2022 5:30 pm IST

मुंबई, छह जुलाई (भाषा) उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने बुधवार को राजन विचारे को सांसद भावना गवली की जगह लोकसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक नामित किया। यह जानकारी शिवसेना नेता संजय राउत ने दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

राउत ने संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आपको सूचित किया जाता है कि शिवसेना संसदीय दल ने राजन विचारे, सांसद (लोकसभा) को भावना गवली, सांसद (लोकसभा) के स्थान पर लोकसभा में तत्काल प्रभाव से मुख्य सचेतक नामित किया है।’’

राउत शिवसेना संसदीय दल के नेता हैं।

 ⁠

गवली महाराष्ट्र में यवतमाल-वाशिम लोकसभा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। वह शिवसेना के उन सांसदों में से एक हैं जिन्होंने सुझाव दिया था कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विद्रोह के बीच शिवसेना को फिर से भाजपा के साथ गठबंधन कर लेना चाहिए।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में