शिवसेना विधायक का हार्टअटैक से निधन, दोस्त से मिलने दुबई गए थे रमेश लटके

Shivsena MLA Rmaesh Latke. अंधेरी पूर्व विधानसभा से शिवसेना के 52 साल के विधायक रमेश लटके का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को वह दुबई अपने दोस्त से मिलने गए थे, बीती रात को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया।

  •  
  • Publish Date - May 12, 2022 / 06:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

Shiv Sena MLA Ramesh Lakte dies: मुंबई। अंधेरी पूर्व विधानसभा से शिवसेना के 52 वर्षीय विधायक रमेश लटके का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को वह दुबई अपने दोस्त से मिलने गए थे, बीती रात को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि जब उन्हें हार्ट अटैक आया तब उनका परिवार खरीदारी के लिए बाहर गया हुआ था, विधायक रमेश लटके के पार्थिव शरीर को दुबई से मुंबई लाने की कोशिश की जा रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more: चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त बने राजीव कुमार, अबतक निभा चुके हैं ये जिम्मेदारियां

रमेश लटके साल 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेश शेट्टी को हराकर पहली बार अंधेरी ईस्ट से विधायक बने थे, इसके बाद साल 2019 में रमेश लटके दूसरी बार निर्दलीय उम्मीदवार एम पटेल को हराकर विधायक का चुनाव जीते थे। रमेश लटके कई बार बीएमसी में पार्षद भी रह चुके हैं।

read more: हर सरकार में थी IAS पूजा सिंघल की सेटिंग, मिलता था मनचाहा पद

Shiv Sena MLA Ramesh Lakte dies: वहीं उनके निधन की खबर सामने आने के बाद शिवसेना में शोक की लहर है, बता दें कि विधायक रमेश लटके कुछ दिनों से अपनी फैमिली के साथ दुबई में थे, रमेश लटके शिवसेना के तेज-तर्रार नेताओं में गिने जाते थे, रमेश लटके के आकस्मिक निधन से पार्टी को बड़ा झटका लगा है।