शिवसेना (यूबीटी) संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने में विपक्षी दलों में शामिल होगी: राउत |

शिवसेना (यूबीटी) संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने में विपक्षी दलों में शामिल होगी: राउत

शिवसेना (यूबीटी) संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने में विपक्षी दलों में शामिल होगी: राउत

:   May 24, 2023 / 09:49 PM IST

मुंबई, 24 मई (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार में अन्य विपक्षी दलों के साथ शामिल होगी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद की प्रमुख हैं और नरेंद्र मोदी सरकार उन्हें 28 मई को होने वाले समारोह में आमंत्रित नहीं करके उनकी उपेक्षा कर रही है।

राउत ने कहा, ‘सभी विपक्षी नेता कार्यक्रम का बहिष्कार कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया है जो एक आदिवासी महिला हैं।’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों इस कार्यक्रम में मौजूद रह सकते हैं।

शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने अपने रुख को भी दोहराया कि नए संसद भवन की कोई आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि मौजूदा भवन अगले 100 वर्ष तक चल सकता था।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)