रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 13वें सीजन की शूटिंग शुरू, दक्षिण अफ्रीका में लगा सेट, फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने दी जानकारी

Shooting of 13th season of 'Khatron Ke Khiladi' begins: 'खतरों के खिलाड़ी' के 13वें सीजन की शूटिंग दक्षिण अफ्रिका में शुरू कर दी है।

रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 13वें सीजन की शूटिंग शुरू, दक्षिण अफ्रीका में लगा सेट, फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने दी जानकारी

Shooting of 13th season of 'Khatron Ke Khiladi' begins

Modified Date: May 21, 2023 / 03:25 pm IST
Published Date: May 21, 2023 12:23 pm IST

Shooting of 13th season of ‘Khatron Ke Khiladi’ begins : मुंबई। फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 13वें सीजन की शूटिंग दक्षिण अफ्रिका में शुरू कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी दी। शेट्टी आठवीं बार इस रियलिटी शो की मेजबानी करेंगे। उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘‘हो सकता है कि इस साल की शुरुआत कुछ हड्डियों के टूटने के साथ हुई हो, लेकिन अब मैंने कुछ नियमों को तोड़ने के लिए कमर कस ली है। खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग दक्षिण अफ्रिका में शुरू हो गई है।’’

read more : CG VYAPAM Vacancy: रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नहीं कर पा रहें हैं आवेदन, तो CG VYAPAM की इस वेबाइसाट से करें Apply

Shooting of 13th season of ‘Khatron Ke Khiladi’ begins : उन्होंने आगे लिखा, ‘उम्मीद है कि आप हमें वही प्यार देंगे जो आप मेरे पिछले सातों सीजन में देते रहे हैं। शेट्टी इस साल की शुरुआत में आगामी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के सेट पर चोटिल हो गए थे।

 ⁠

read more : #IBC24Jansamvad: IBC24 के मंच पर भाजपा और कांग्रेस नेता आमने-सामने, दे रहे हैं जनता के सवालों का जवाब, यहां देखिए लाइव कार्यक्रम 

‘खतरों के खिलाड़ी’ के नये सीजन में शिव ठाकरे, रोहित रॉय, डेजी शाह, रश्मीत कौर, डिनो जेम्स, अंजलि गौतम, अर्जित तनेजा, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, न्यारा एम बनर्जी, ऐश्वर्या शर्मा और साउंडस मौफकीर नजर आएंगे। शो के 13वें सीजन का प्रीमियर जुलाई महीने में कलर्स चैनल पर होगा।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years