Sitaare Zameen Par: अभिनेता आमिर खान का बड़ा फैसला, ‘सितारे जमीन पर’ ओटीटी नहीं, अब सिर्फ यूट्यूब पर होगी रिलीज, देखने के लिए देने होंगे इतने पैसे

Sitaare Zameen Par: अभिनेता आमिर खान का बड़ा फैसला, ‘सितारे जमीन पर’ ओटीटी नहीं, अब सिर्फ यूट्यूब पर होगी रिलीज देखने के लिए देने होंगे इतने पैसे

Sitaare Zameen Par: अभिनेता आमिर खान का बड़ा फैसला, ‘सितारे जमीन पर’ ओटीटी नहीं, अब सिर्फ यूट्यूब पर होगी रिलीज, देखने के लिए देने होंगे इतने पैसे

Sitaare Zameen Par/Image Source: IBC24

Modified Date: August 1, 2025 / 06:45 am IST
Published Date: August 1, 2025 6:45 am IST
HIGHLIGHTS
  • हर घर तक पहुंचेगा सिनेमा,
  • आमिर खान ने ‘सितारे ज़मीन पर’ को रिलीज करने का लिया फैसला,
  • ओटीटी की बजाय यूट्यूब पर रिलीज़ किया,

मुंबई: Mumbai News: अभिनेता आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को ‘ओटीटी’ (ओवर-द-टॉप) मंच पर रिलीज करने के बजाय ‘यूट्यूब’ के अपने चैनल पर रिलीज करने का फैसला किया है। अपने इस फैसले के बारे में अभिनेता का कहना है कि वह चाहते हैं सिनेमा हर घर में पहुंचे और हर व्यक्ति के मोबाइल फोन तक सिनेमा की पहुंच हो। Sitaare Zameen Par

Read More : बीजापुर में गिरफ्तार PWD के पांच अधिकारियों को राहत, कोर्ट ने मंजूर की जमानत 

Sitaare Zameen Par: आमिर ने कहा कि दर्शक हमेशा से यही तो करते हैं वे हर बार थिएटर जाते हैं और पैसे देकर सिनेमा का आनंद लेते हैं। अब वे 100 रुपये का भुगतान कर हाल में लॉन्च हुए उनके यूट्यूब चैनल ‘आमिर खान टॉकीज’ पर उनकी नयी फिल्म देख सकते हैं। इस चैनल पर आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी अन्य फिल्मों के साथ-साथ उनके पिता ताहिर हुसैन द्वारा निर्मित पुरानी फिल्में भी देखी जा सकेंगी। आमिर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में फिल्म देखने के अनुभव को उन लोगों तक पहुंचने का अपना प्रयास बताया, जो मल्टीप्लेक्स का खर्च नहीं उठा सकते। उन्होंने कहा की यह मेरी निजी सिनेमा श्रृंखला है। इसे ऐसे समझें कि ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ ने एक नयी सिनेमा श्रृंखला शुरू की है जो हर किसी के घर में और हर किसी की जेब में है।

 ⁠

Read More : मालेगांव केस.. खत्म हुआ ‘खेल’, भगवा आतंक वाला प्रोपेगेंडा फेल! आखिर मालेगांव बम धमाकों के असली गुनहगार कहां है? 

Sitaare Zameen Par: आमिर ने कहा कि उन्हें अपनी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए ‘स्ट्रीमर’ ने अच्छी रकम की पेशकश की थी। भारत में, यहां तक कि ग्रामीण इलाकों में भी इंटरनेट और यूपीआई भुगतान बढ़ रहे हैं और यूट्यूब की सुलभता का अर्थ यह हो सकता है कि सिनेमाघरों में रिलीज के बाद फिल्मों के वितरण के तरीके में भारी बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि वह अपने दिल की सुनते हैं और सिनेमा को और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए यह सब कर रहे हैं।

Read More : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कारली पहुंचकर जवानों को बांधी राखी, रक्षा बंधन की दी अग्रिम बधाई 

Sitaare Zameen Par: उन्होंने कहा की मुझे ‘ओटीटी’ चैनलों से अच्छे ऑफर मिले हैं। लेकिन मुझे ओटीटी चैनलों से वो 100-125 करोड़ रुपये नहीं चाहिए। मैं अपने दर्शकों से 100 रुपये कमाना चाहता हूं। मुझे ये ज्यादा पसंद है।’ शुक्रवार से, ‘सितारे जमीन पर’ भारत में सिर्फ 100 रुपये में यूट्यूब पर देखी जा सकेगी। यह अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और स्पेन सहित 38 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी देखी जा सकेगी और हर बाजार के लिए इसकी कीमत उनके क्षेत्र के अनुसार निर्धारित होगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।