गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हूं, लोगों से मिलने-जुलने से बचने की सलाह दी गई: राउत
गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हूं, लोगों से मिलने-जुलने से बचने की सलाह दी गई: राउत
मुंबई, 31 अक्टूबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो गई हैं और उनका इलाज चल रहा है तथा उन्हें लोगों से मिलने-जुलने से बचने की सलाह दी गई है।
राउत ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी उम्मीद जताई कि अगले साल तक उनका स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा।
उन्होंने लिखा, ‘‘आप सभी ने मुझे प्यार दिया और मुझ पर भरोसा किया। लेकिन मुझे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो गई हैं और मैं इलाज करा रहा हूं। मैं इससे उबर जाऊंगा। चिकित्सकीय सलाह के अनुसार, मुझे बाहर न निकलने और सार्वजनिक स्थानों पर न जाने की सलाह दी गई है।’’
हालांकि, राउत ने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया।
सत्तारूढ़ भाजपा के कटु आलोचक और महाराष्ट्र में विपक्ष की मुखर आवाज, राज्यसभा सदस्य राउत रोजाना मीडिया से बातचीत करने के लिए जाने जाते हैं।
एक नवंबर को निर्वाचन आयोग के खिलाफ विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन हैं, जिसमें राउत के भाग लेने की उम्मीद जताई गई थी।
भाषा तान्या शफीक
शफीक

Facebook



