सुले ने लाडकी बहिन योजना में 4900 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया

सुले ने लाडकी बहिन योजना में 4900 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया

सुले ने लाडकी बहिन योजना में 4900 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
Modified Date: August 2, 2025 / 06:10 pm IST
Published Date: August 2, 2025 6:10 pm IST

मुंबई, दो अगस्त (भाषा) राकांपा (एसपी) नेता सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र में कथित तौर पर बढ़ती अपराध दर से निपटने में विफल रहने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ सरकार की शनिवार को आलोचना की और आरोप लगाया कि सरकार मूकदर्शक बनी हुई है, क्योंकि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है।

यहां पत्रकारों से बात करते हुए, बारामती की सांसद ने दावा किया कि सरकार की प्रमुख योजना ‘माझी लाडकी बहिन’ में 4,900 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, जिसके तहत महिलाओं को 1500 रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जाती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुणे और बीड जिलों सहित राज्य के कई हिस्सों में अपराधों में लगातार वृद्धि देखी गई है, जबकि सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

 ⁠

सुले ने कहा, ‘‘लोगों का व्यवस्था से विश्वास उठ गया है। कानून का कोई डर नहीं है। इन अपराधियों का समर्थन कौन कर रहा है? इन सवालों पर गौर करने के बजाय, सरकार चुप रहना पसंद कर रही है।’’

सुले ने परली के व्यवसायी महादेव मुंडे की 2022 में हुई हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन में देरी की आलोचना की।

उन्होंने कहा, ‘‘मुंडे की पत्नी ज्ञानेश्वरी द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने के बाद ही सरकार ने कार्रवाई की। हम एसआईटी द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग करते हैं।’’

सुले ने दौंड तहसील के यवत में हाल ही में हुई सांप्रदायिक अशांति को लेकर भी चिंता जताई, जहां एक सोशल मीडिया पोस्ट से भड़के समूहों ने संपत्तियों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक संवेदनशील क्षेत्र है। नेताओं और बाहरी लोगों का यहां आकर अशांति फैलाना अस्वीकार्य है। मैं मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों से अपने लोगों पर नियंत्रण रखने का आग्रह करती हूं।’’

सुले ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार, जो पुणे के संरक्षक मंत्री भी हैं, से दौंड में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र इस बात का उदाहरण बन गया है कि सत्ता और पैसा कैसे शासन को पटरी से उतार सकते हैं।

सुले ने आरोप लगाया, ‘‘लाडकी बहिन योजना में 4,900 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं, और फिर भी सरकार अपने प्रचार पर ध्यान केंद्रित कर रही है।’’

महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने हाल ही में स्वीकार किया कि लगभग 26.34 लाख अपात्र व्यक्ति, जिनमें पुरुष भी शामिल हैं, लाडकी बहन योजना का लाभ उठा रहे थे।

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में