राहुल गांधी की टी-शर्ट की बात करना भाजपा के बौद्धिक दिवालियेपन को दर्शाता है : पटोले

राहुल गांधी की टी-शर्ट की बात करना भाजपा के बौद्धिक दिवालियेपन को दर्शाता है : पटोले

राहुल गांधी की टी-शर्ट की बात करना भाजपा के बौद्धिक दिवालियेपन को दर्शाता है : पटोले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: September 10, 2022 8:31 pm IST

मुंबई, 10 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी की टी-शर्ट को मुद्दा बनाकर अपना बौद्धिक दिवालियापन दर्शाया है।

पटोले ने दावा किया कि गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिली ”भारी” प्रतिक्रिया से भाजपा परेशान है।

कथित तौर पर 41,000 रुपये से अधिक की ‘बरबेरी टी-शर्ट’ पहनने के लिए भाजपा गांधी पर निशाना साध रही है।

 ⁠

पटोले ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी की टी-शर्ट की बात करना भाजपा के बौद्धिक दिवालियेपन को दर्शाता है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘(प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी के बारे में (आखिर) क्या कहना है, जो 10 लाख रुपये का सूट और 1.5 लाख रुपये का चश्मा पहनते हैं?’’

उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा’ का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखना है।

पटोले ने कहा कि दर्जनों भाजपा नेता, प्रवक्ता और मंत्री एक तरफ तो नियमित रूप से कहते रहते हैं कि कांग्रेस खत्म हो गई है और राहुल गांधी महत्वपूर्ण नहीं रहे हैं, लेकिन अब वे चौबीसों घंटे उनकी आलोचना कर रहे हैं और उन्हें बदनाम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था और किसानों तथा श्रमिकों के मुद्दों पर केंद्र सरकार से सीधे जवाब मांग रहे हैं।’’

भाषा सुरेश माधव

माधव


लेखक के बारे में