ठाणे में शादी टलने से परेशान युवक ने की आत्महत्या

ठाणे में शादी टलने से परेशान युवक ने की आत्महत्या

ठाणे में शादी टलने से परेशान युवक ने की आत्महत्या
Modified Date: December 2, 2025 / 01:14 pm IST
Published Date: December 2, 2025 1:14 pm IST

ठाणे, दो दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 19 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, युवक परिवार द्वारा उसकी शादी टालने के कारण मानसिक तनाव में था।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना 30 नवंबर को डोंबिवली इलाके में हुई।

मानपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह युवक मूल रूप से झारखंड का रहने वाला था और अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था।

 ⁠

उन्होंने बताया हालांकि, उसके परिवार ने उसे शादी की कानूनी रूप से मान्य उम्र 21 वर्ष होने तक इंतजार करने के लिए कहा, जिसके कारण वह भावनात्मक रूप से परेशान हो गया और उसने कथित तौर पर यह कदम उठाया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, 30 नवंबर को युवक ने दुपट्टे से अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने इस घटना में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सुमित गोला

गोला


लेखक के बारे में