ठाणे में विमान परिचारिका ने की आत्महत्या, पूर्व साथी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
ठाणे में विमान परिचारिका ने की आत्महत्या, पूर्व साथी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
ठाणे, 14 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 21 वर्षीय विमान परिचारिका ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद पुलिस ने उसके पूर्व साथी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
युवती 28 दिसंबर 2025 को कल्याण (पूर्व) स्थित अपने आवास पर फंदे से लटकी मिली थी।
एक अधिकारी ने बताया कि युवती के मोबाइल फोन और वित्तीय रिकॉर्ड की जांच के बाद, कोलसेवाड़ी पुलिस ने 10 जनवरी को उसके 23 वर्षीय पूर्व साथी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया।
युवती की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 28 दिसंबर की रात को उनकी बेटी ने उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दिया, जिसके बाद एक पड़ोसी कल्याण के अनुसूया निवास स्थित उसके घर पर गया जहां युवती फंदे से लटकी मिली।
अधिकारी ने बताया कि उसे तत्काल रुक्मिणीबाई अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवती के परिवार का दावा है कि उसके और आरोपी के बीच 2020 से रिश्ते थे।
युवती के परिजन ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसकी कुछ तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दी, उससे शादी करने से इनकार किया और हाल में किसी अन्य महिला से मित्रता कर ली जिससे आहत होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली।
युवती के अंतिम संस्कार के बाद उसके फोन और बैंक खाते के विवरण देखने के बाद परिवार ने कई शिकायतें दर्ज कराईं।
अधिकारी ने बताया कि ‘‘चैट रिकॉर्ड’ और शरीर पर मिले निशानों से पता चलता है कि आरोपी अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। युवती के बैंक खाते के विवरण से पता चलता है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे लाखों रुपये लिए थे, जिसमें सबसे हालिया लेनदेन 16 दिसंबर 2025 को हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत उस व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा

Facebook


