ठाणे: घोडबंदर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में चार घायल, 11 वाहन क्षतिग्रस्त
ठाणे: घोडबंदर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में चार घायल, 11 वाहन क्षतिग्रस्त
ठाणे, नौ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार सुबह घोडबंदर मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 11 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना के कारण तेल का रिसाव हुआ और व्यस्त सड़क पर दो घंटे से अधिक समय तक यातायात ठप्प रहा।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि 35 से 40 टन सीमेंट से लदा एक कंटेनर ट्रक जब गायमुख घाट से ठाणे शहर की ओर आ रहा था, तभी चालक ने वाहन (ट्रक) पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण ट्रक डिवाइडर लांघकर दूसरी तरफ चला गया और विपरीत दिशा से आ रहे 11 वाहनों को एक के बाद एक कर टक्कर मारता गया।
अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कई कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही नगर निकाय के अधिकारी और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।
तड़वी ने कहा, ‘क्षतिग्रस्त वाहनों से काफी मात्रा में तेल का रिसाव हुआ था, जिससे अन्य यात्रियों के लिए खतरा पैदा हो गया था। हमने वाहनों को फिसलने से रोकने के लिए तेल पर मिट्टी डालना शुरू कर दिया है।’
अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को ठाणे के ओवला स्थित टाइटन अस्पताल ले जाया गया, जबकि मामूली रूप से घायल हुए कई अन्य व्यक्तियों ने निजी अस्पतालों में अपना इलाज कराया।
अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के कारण मुख्य मार्ग पर दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। हालांकि, सुबह 10 बजे तक सड़क से मलबा हटाकर इसे नियमित यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है।
एक अन्य अधिकारी ने जानकारी दी कि इस संबंध में कासरवाडावली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
भाषा प्रचेता मनीषा
मनीषा

Facebook


