ठाणे: आवासीय परिसर में घुसे तेंदुआ ने चार लोगों पर हमला किया

ठाणे: आवासीय परिसर में घुसे तेंदुआ ने चार लोगों पर हमला किया

ठाणे: आवासीय परिसर में घुसे तेंदुआ ने चार लोगों पर हमला किया
Modified Date: December 19, 2025 / 03:20 pm IST
Published Date: December 19, 2025 3:20 pm IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 19 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भायंदर इलाके में शुक्रवार सुबह आवासीय सोसायटी में भटककर आए तेंदुआ के हमले में चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घायलों में इमारत के निवासी और राहगीर शामिल हैं। आवासीय इलाके में तेंदुआ की मौजूदगी से वहां अफरा-तफरी मच गई।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘भायंदर पूर्व के तलाव मार्ग स्थित घनी आबादी वाले आवासीय इलाके में तड़के एक तेंदुआ भटककर आ गया और उसने कुछ राहगीरों पर हमला कर दिया। इसके बाद वह ‘पारिजात’ नामक इमारत में घुस गया जहां उसने कुछ निवासियों पर भी हमला किया।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि तेंदुआ कुछ समय के लिए सोसायटी के एक कमरे में छिपा रहा। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में तेंदुआ को संकरे रास्ते और सीढ़ीनुमा स्थान से गुजरते हुए देखा गया। अधिकारी ने बताया, “तेंदुआ के अचानक दिखाई देने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग डरकर अपने घरों में चले गए।”

उन्होंने बताया कि घायलों को बाद में नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

अधिकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही नवघर थाना और भायंदर अग्निशमन दल के कर्मी मौके पर पहुंचे और इलाके को सुरक्षित करने के लिए एक अभियान शुरू किया गया। इस अभियान में ठाणे के वन विभाग और संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) की टीम भी शामिल हुईं।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘तेंदुआ को घेरकर इमारत के एक फ्लैट में सुरक्षित रूप से बंद कर दिया गया है ताकि आगे किसी को नुकसान न हो। एहतियात के तौर पर पूरी इमारत और आसपास के इलाके को घेर लिया गया है और निवासियों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है।’’

मानद वन्यजीव संरक्षक एवं गैर सरकारी संगठन ‘रेस्किंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर’ (आरएडब्ल्यूडब्ल्यू) के संस्थापक पवन शर्मा ने कहा, “हमारी टीम इलाके में स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और जरूरत पड़ने पर बचाव सहायता तैयार रखी गई है।”

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों से घरों में रहने और भीड़ न लगाने की अपील की गई है। तेंदुआ को सुरक्षित रूप से पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा प्रचेता आशीष

आशीष


लेखक के बारे में