ठाणे: पुलिस ने 2.52 लाख रुपये मूल्य का अवैध बीफ किया जब्त, दो गिरफ्तार
ठाणे: पुलिस ने 2.52 लाख रुपये मूल्य का अवैध बीफ किया जब्त, दो गिरफ्तार
ठाणे, 14 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक कार में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 2.52 लाख रुपये मूल्य के बीफ (गोवंश का मांस) को जब्त किया है और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात गश्त के दौरान, पुलिस ने भिवंडी के कोंगांव में एक संदिग्ध कार को घुमते देखा।
कोंगांव थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमारी गश्ती टीम ने वाहन को रोककर जांच की और पाया कि उसमें बीफ को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।’
उन्होंने बताया कि नासिक और अहिल्यानगर के रहने वाले दोनों कार सवार कोई वैध दस्तावेज या बीफ के परिवहन की अनुमति प्रस्तुत करने में विफल रहे।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बीफ जब्त कर कार सवार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उनके (कार सवार के) खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और महाराष्ट्र प्राणी रक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा प्रचेता सिम्मी
सिम्मी

Facebook



