ठाणे : घर से तीन नाबालिग लड़कियां लापता, तलाश जारी, लखनऊ पहुंची पुलिस टीम
ठाणे : घर से तीन नाबालिग लड़कियां लापता, तलाश जारी, लखनऊ पहुंची पुलिस टीम
ठाणे, 21 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो सगी नाबालिग बहनें और उनकी 13 वर्षीय भतीजी अपने घर से लापता हो गई हैं, और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
खडकपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 13 और 14 वर्षीय दोनों बहनें तथा उनकी रिश्तेदार 13 वर्षीय लड़की कल्याण के बरावे गांव की निवासी हैं। वे सभी सोमवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे से लापता हैं।
अधिकारी ने बताया कि परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बावजूद जब लड़कियों का पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम को लड़कियों का पता लगाने के लिए लखनऊ भेजा गया है और इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा
प्रचेता मनीषा
मनीषा


Facebook


