ठाणे में ट्रैवल एजेंट ने पूर्व नौसैनिक और परिजनों से 17.7 लाख रुपये की धोखाधड़ी की

ठाणे में ट्रैवल एजेंट ने पूर्व नौसैनिक और परिजनों से 17.7 लाख रुपये की धोखाधड़ी की

ठाणे में ट्रैवल एजेंट ने पूर्व नौसैनिक और परिजनों से 17.7 लाख रुपये की धोखाधड़ी की
Modified Date: January 14, 2026 / 04:18 pm IST
Published Date: January 14, 2026 4:18 pm IST

ठाणे, 14 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में एक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ जापान की यात्रा कराने के बहाने 84 वर्षीय सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी और उनके परिवार से 17.77 लाख रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता अरुण रघुनाथ चित्रे ने बताया कि उनके दामाद की मुलाकात आरोपी से जुलाई 2024 में एक पारिवारिक समारोह में हुई थी। चित्रे ने कहा कि ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले आरोपी ने यह दावा किया था कि वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं का आयोजन कराता है।

वागले एस्टेट थाने के एक अधिकारी ने बताया कि चित्रे और उनके परिवार के कई सदस्यों ने मिलकर 20 दिसंबर, 2024 से 10 जनवरी, 2026 के बीच आरोपी को कुल 17,77,170 रुपये का भुगतान किया था। हालांकि, भुगतान के बावजूद न तो जापान की यात्रा कराई गई और न ही आरोपी ने पैसे वापस किए।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि शिकायत और बाद की जांच के आधार पर, आरोपी के खिलाफ 10 जनवरी को भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने यह भी बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा प्रचेता वैभव

वैभव


लेखक के बारे में