ताडोबा बाघ अभयारण्य का मुख्य क्षेत्र एक जुलाई से आगंतुकों के लिए बंद रहेगा

ताडोबा बाघ अभयारण्य का मुख्य क्षेत्र एक जुलाई से आगंतुकों के लिए बंद रहेगा

ताडोबा बाघ अभयारण्य का मुख्य क्षेत्र एक जुलाई से आगंतुकों के लिए बंद रहेगा
Modified Date: June 27, 2025 / 08:27 pm IST
Published Date: June 27, 2025 8:27 pm IST

नागपुर, 27 जून (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर में स्थित ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) का मुख्य क्षेत्र मानसून के दौरान एक जुलाई से तीन महीने तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। हालांकि, इस अवधि के दौरान आगंतुकों के लिए सात बफर क्षेत्र खुले रहेंगे।

टीएटीआर के वन संरक्षक और क्षेत्र निदेशक प्रभु नाथ शुक्ला ने कहा कि जैसे-जैसे मानसून का मौसम नजदीक आता है, सुरक्षा के लिए और प्रकृति को कायाकल्प का उचित समय देने के लिए पर्यटन गतिविधि को विनियमित करना आवश्यक हो जाता है।

उन्होंने कहा कि मुख्य द्वार एक जुलाई से दो अक्टूबर तक बंद रहेंगे, जबकि कुछ बफर जोन खुले रहेंगे। अधिकारी ने कहा कि मोहरली गेट के तहत अगरजारी, देवाड़ा और जुनोना के बफर क्षेत्र के गेट, कोलारा जोन में कोलारा चौरादेव, बेलारा और अलीजांजा और नवेगांव जोन में नवेगांव बफर क्षेत्र के गेट खुले रहेंगे।

 ⁠

उन्होंने कहा कि पर्यटकों, सफारी के शौकीन लोगों और हितधारकों से अनुरोध है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही उपलब्धता की जांच करें और सफारी बुक करें।

शुक्ला ने कहा कि 2024 के चरण चार के बाघ अनुमान के अनुसार टीएटीआर में 95 से अधिक बाघ हैं। उन्होंने कहा कि 2024-25 के दौरान इस अभयारण्य में 3.8 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे।

भाषा संतोष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में