Raipur Accident News: रात भर रायपुर में रफ्तार ने मचाया हाहाकार! 6 से 7 भीषण सड़क हादसा, BMW और फॉर्चूनर की भिड़त… पुलिस भी हैरान

Raipur Accident News: रात भर रायपुर में रफ्तार ने मचाया हाहाकार! 6 से 7 भीषण सड़क हादसा, BMW और फॉर्चूनर की भिड़त... पुलिस भी हैरान

Raipur Accident News: रात भर रायपुर में रफ्तार ने मचाया हाहाकार! 6 से 7 भीषण सड़क हादसा, BMW और फॉर्चूनर की भिड़त… पुलिस भी हैरान

Raipur Accident News/Image Source: IBC24

Modified Date: December 18, 2025 / 07:26 am IST
Published Date: December 18, 2025 7:26 am IST
HIGHLIGHTS
  • रात भर एक्सीडेंट्स का सिलसिला
  • रॉन्ग साइड ड्राइविंग से 6-7 एक्सीडेंट्स
  • BMW और फॉर्चूनर की भिड़त भी शामिल

रायपुर: Raipur Accident News:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। लोग लगातार रैश ड्राइविंग कर रहे हैं, जिससे हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बुधवार रात रायपुर में अलग-अलग जगहों पर तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटनाएं हुईं।

रात भर रायपुर में रफ्तार का कहर (Raipur Road Accidents)

Raipur Accident News:  शंकर एक्सप्रेस के ऊपर ही रॉन्ग साइड से आ रहे ऑटो के कारण एक-एक कर 6 से 7 एक्सीडेंट हुए। इसमें ज्यादातर वाहन चालक तो निकल गए, लेकिन आखिर में एक कार और बाइक चालक को नुकसान उठाना पड़ा। एक ईवी कार के सामने से परखच्चे उड़ गए।

BMW और फॉर्चूनर की भिड़त भी शामिल (Raipur Car Accident Update)

Raipur Accident News:  इसी रोड में आगे बाइक और कार के दो एक्सीडेंट हुए। तेलीबांधा चौक के पास एक फॉर्चूनर और बीएमडब्ल्यू कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों वाहन मालिकों को नुकसान उठाना पड़ा। सौभाग्य से किसी भी दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। लेकिन ऐसी घटनाओं ने रात में तेज रफ्तार ड्राइविंग और पुलिस जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 ⁠

 

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।