पाकिस्तान के निर्माण का वैचारिक आधार कहीं न कहीं भाजपा और आरएसएस से जुड़ा है: सपकाल

पाकिस्तान के निर्माण का वैचारिक आधार कहीं न कहीं भाजपा और आरएसएस से जुड़ा है: सपकाल

पाकिस्तान के निर्माण का वैचारिक आधार कहीं न कहीं भाजपा और आरएसएस से जुड़ा है: सपकाल
Modified Date: August 2, 2025 / 08:24 pm IST
Published Date: August 2, 2025 8:24 pm IST

मुंबई, दो अगस्त (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान के निर्माण का वैचारिक आधार कहीं न कहीं भाजपा और आरएसएस से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भाजपा के प्रेरणास्रोत रहे नेताओं का मुस्लिम लीग के साथ गठजोड़ था।

सपकाल मुंबई के दादर इलाके में तिलक भवन के पास आयोजित शिवसेना के विरोध मार्च पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जहां सत्तारूढ़ दल ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण सहित कांग्रेस नेताओं द्वारा 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले का जिक्र करते हुए ‘हिंदू और सनातन आतंकवाद’’ पर की गई उनकी टिप्पणियों के लिए माफी मांगने की मांग की।

इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई की एक विशेष अदालत ने विस्फोट मामले के सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया।

 ⁠

सपकाल ने कहा, ‘‘अगर उन्हें सचमुच मार्च निकालना था, तो उन्हें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर निकालना चाहिए था… पाकिस्तान के निर्माण का वैचारिक आधार कहीं न कहीं भाजपा और आरएसएस से जुड़ा है, कांग्रेस से नहीं। जब भारत आजादी की लड़ाई लड़ रहा था, तब भाजपा के प्रेरणास्रोत रहे नेता मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन में थे और श्यामा प्रसाद मुखर्जी उनकी सरकार में उपमुख्यमंत्री थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यालय पहुंचते तो पार्टी उनका स्वागत राज्य सरकार के एक मौजूदा मंत्री के भाई द्वारा लिखी गई किताब ‘हू किल्ड करकरे?’ की एक प्रति देकर करती, जिसमें कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को विभिन्न विवादास्पद घटनाओं से सीधे जोड़ा गया है।’’

भाषा शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में