अजित पवार को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि भाजपा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप वापस ले

अजित पवार को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि भाजपा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप वापस ले

अजित पवार को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि भाजपा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप वापस ले
Modified Date: January 29, 2026 / 03:33 pm IST
Published Date: January 29, 2026 3:33 pm IST

मुंबई, 29 जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि वह उनके खिलाफ लगाए गए ‘भ्रष्टाचार के आरोपों’ को वापस ले।

राज्यसभा सदस्य ने ‘एक्स’ पर कहा कि भाजपा ने पवार को श्रद्धांजलि देने के लिए अखबारों में पूरे पृष्ठ के विज्ञापन प्रकाशित कराए हैं। राउत ने पूछा, ‘लेकिन इन विज्ञापनों का क्या होगा?’

राउत ने कहा कि अजित पवार को भाजपा की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 70,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप वापस लें।

भाजपा ने बृहस्पतिवार को प्रमुख समाचार पत्रों के पहले पृष्ठ पर विज्ञापन प्रकाशित कराकर पवार को श्रद्धांजलि दी, जिनकी एक दिन पहले एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

हालांकि, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार का हिस्सा है, लेकिन भाजपा ने पहले उन पर सिंचाई विभाग में घोटाले का आरोप लगाया था।

भाषा

नोमान संतोष

संतोष


लेखक के बारे में