महिलाओं को जबरदस्ती सेक्स रैकेट में धकेल देता था ये शख्स, पुलिस ने मॉल में दी दबिश, दो को कराया मुक्त
This man used to force women into sex racket
Sex racket exposed in indore
पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में पुलिस ने महिलाओं को देह व्यापार में धकेलने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 15 मार्च को मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट की मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) की नालासोपारा इकाई के अधिकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी की। एएचटीसी के वरिष्ठ निरीक्षक संतोष चौधरी ने बताया, ‘पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कुछ महिलाओं को देह-व्यापार के धंधे में धकेल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने नालासोपारा नाके से आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।’
Read More : India vs Australia 2nd ODI Live Update: 31 रन पर आउट हुए कोहली, 71 रन पर भारत को लगा छठवाँ झटका
पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक स्थानीय मॉल में छापा मारा और दो महिलाओं को देह-व्यापार के धंधे से मुक्त कराया। उन्होंने बताया कि वालीव पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया।

Facebook



