मुंबई में कामरा शो स्थल पर तोड़फोड़ करने वालों को इसकी कीमत चुकानी चाहिए: आदित्य ठाकरे

मुंबई में कामरा शो स्थल पर तोड़फोड़ करने वालों को इसकी कीमत चुकानी चाहिए: आदित्य ठाकरे

मुंबई में कामरा शो स्थल पर तोड़फोड़ करने वालों को इसकी कीमत चुकानी चाहिए: आदित्य ठाकरे
Modified Date: March 26, 2025 / 01:12 am IST
Published Date: March 26, 2025 1:12 am IST

मुंबई, 25 मार्च (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को मांग की कि जिन लोगों ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादास्पद शो की रिकॉर्डिंग किए जाने वाले मुंबई स्टूडियो में तोड़फोड़ की उनसे उनकी हिंसक कार्रवाई से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा जाना चाहिए।

‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में अपने शो के दौरान, कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर उनके राजनीतिक कॅरियर और तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ 2022 के बगावत को लेकर चुटकुले सुनाए और व्यंग्यात्मक टिप्पणियां कीं।

टिप्पणियों से गुस्साए शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के सदस्यों ने रविवार रात खार क्षेत्र में स्थित क्लब के साथ ही उस होटल में भी तोड़फोड़ की, जिसके परिसर में यह क्लब स्थित है।

 ⁠

भाषा

यासिर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में