ठाणे में युवक की हत्या के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
ठाणे में युवक की हत्या के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
ठाणे, 31 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने वित्तीय विवाद को लेकर एक युवक की हत्या करने और शव को जलाने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
चितलसर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गिरीश गोडे ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरुनाथ काकड्या जाधव (27), करण अनिल सावरा (24) और प्रशांत उर्फ बाबू मारुति जाबर (21) के रूप में हुई है। तीनों को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वसंत विहार इलाके के निवासी आकाश थुबे की 29 अगस्त को पैसों के विवाद को लेकर जाधव के घर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।
आकाश थुबे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से जुड़े हुए थे।
हत्या करने के बाद आरोपियों ने थुबे के शरीर से सोने के आभूषण निकाले और फिर शव को एक पहाड़ी के पास जला दिया। तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (साक्ष्य मिटाना) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा

Facebook



