मुंबई में एक मंजिला इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

मुंबई में एक मंजिला इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

मुंबई में एक मंजिला इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
Modified Date: January 10, 2026 / 10:03 am IST
Published Date: January 10, 2026 10:03 am IST

मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) मुंबई के उपनगर गोरेगांव के भगत सिंह नगर इलाके में शनिवार तड़के एक आवासीय इमारत में आग लग जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह एक मंजिला इमारत राजाराम लेन में स्थित है। मुंबई अग्निशमन विभाग को तड़के तीन बजकर छह मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।

अधिकारियों ने बताया कि आग भूतल और पहली मंजिल पर बिजली के तार और घरेलू सामान तक ही सीमित थी।

 ⁠

दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाई। मौके पर पहुंचने पर दमकलकर्मियों ने बिजली की आपूर्ति काट दी।

अधिकारियों ने बताया कि परिवार के तीनों सदस्यों को ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हर्षदा पावस्कर (19), कुशल पावस्कर (12) और संजोग पावस्कर (48) के रूप में हुई है।

आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।

भाषा सुरभि खारी

खारी


लेखक के बारे में