मुंबई, 14 जुलाई (भाषा) मुंबई के कुर्ला इलाके में रविवार दोपहर एक चॉल में पांच कमरे ढह जाने से तीन महिलाएं घायल हो गयीं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह हादसा करीब दो बजे अंधेरी-कुर्ला मार्ग पर राधा नगर चॉल में हुआ।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में आफरीन शेख (25), रासिका नादर (35) और एक्सटर नादर (67) घायल हो गयीं और उनका एक अस्पताल में इलाज में चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग, एंबुलेंस और अन्य सहायता एजेंसियों ने उनके लिए बचाव अभियान चलाया।
भाषा राजकुमार वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)