आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 14 से 18 जुलाई तक गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान
आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 14 से 18 जुलाई तक गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान
अमरावती, 14 जुलाई (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 14 से 18 जुलाई तक मेघगर्जन के साथ वर्षा होने और बिजली गिरने तथा कुछ हिस्सों में गर्मी और उमस की स्थिति रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
मौसम विभाग ने इस अवधि के दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ वर्षा होने और बिजली गिरने का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एनसीएपी, यनम, एससीएपी और रायलसीमा के अलग-अलग स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है।’’
विभाग का कहना है कि गरज के साथ छींटे पड़ने के अलावा, 18 जुलाई से तीन दिनों तक एससीएपी में और 18 जुलाई से दो दिनों तक रायलसीमा में भारी बारिश होने का अनुमान है।
भाषा
राजकुमार मनीषा
मनीषा

Facebook



