बाघिन को संरक्षण योजना के तहत ताडोबा से सह्याद्री अभयारण्य भेजा जा रहा

बाघिन को संरक्षण योजना के तहत ताडोबा से सह्याद्री अभयारण्य भेजा जा रहा

बाघिन को संरक्षण योजना के तहत ताडोबा से सह्याद्री अभयारण्य भेजा जा रहा
Modified Date: December 9, 2025 / 09:13 am IST
Published Date: December 9, 2025 9:13 am IST

चंद्रपुर (महाराष्ट्र), नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में चंद्रपुर जिले के ताडोबा-अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) से एक बाघिन को प्रजनन और संरक्षण प्रयासों के तहत सह्याद्री अभयारण्य में स्थानांतरित करने के लिए पकड़ा गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

टीएटीआर के फील्ड निदेशक डॉ. प्रभु नाथ शुक्ला ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सोमवार को चलाए गए अभियान के दौरान वन अधिकारियों, पशु चिकित्सा अधिकारियों और त्वरित बचाव कर्मियों सहित एक टीम ने बाघिन ‘टी7 एफ एस2 एफ’ को बेहोश कर पकड़ा जो बाघिन ‘टी7’ की शावक है।

उन्होंने कहा कि बाघिन को पकड़ने की यह कार्रवाई रणनीतिक रूप से उसके विशाल निवास क्षेत्र के भीतर की गई जो ताडोबा और कोलारा दोनों मुख्य क्षेत्रों में आता है।

 ⁠

शुक्ला ने कहा कि यह अभियान सह्याद्री बाघ अभयारण्य (एसटीआर) में व्यवहार्य प्रजनन आबादी को पुनः स्थापित करने की एक व्यापक परियोजना का हिस्सा है।

यह दूसरी बाघिन है जिसे ताडोबा से एसटीआर भेजा जा रहा है।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में