महाराष्ट्र के पालघर में पांच लाख रुपये के तंबाकू उत्पाद जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार |

महाराष्ट्र के पालघर में पांच लाख रुपये के तंबाकू उत्पाद जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर में पांच लाख रुपये के तंबाकू उत्पाद जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

:   Modified Date:  April 15, 2024 / 03:49 PM IST, Published Date : April 15, 2024/3:49 pm IST

पालघर, 15 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर पुलिस ने 5.06 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त करने के बाद 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शनिवार शाम को राजमार्ग पर उमरगांव से मुंबई की ओर जा रही एक कार को संदेह के आधार पर रोक लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने वाहन में रखी बोरियों से विभिन्न ब्रांडों के तंबाकू उत्पादों को जब्त कर लिया।

पुलिस ने बताया कि पालघर के दहानू के रहने वाले कार सवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियमों के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

महाराष्ट्र में वर्ष 2012 से गुटखा, सुगंधित तंबाकू की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लागू है।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)